Growel Agrovet Private Limited specialises in developing, manufacturing, exporting, and marketing premium quality animal healthcare products and veterinary medicines for livestock and poultry. Our product range is designed to ensure the optimum healt...
© 2020 Growel Agrovet Private Limited. All Rights Reserved
September 24, 2017
ग्रोवेल की दवाओं का ब्रायलर मुर्गियों को देने की चार्ट
१. Viraclean – विराक्लीन :चूजों को फार्म में लाने से चौबीस(२४)घंटे पहले अच्छी तरह से फार्म के बाहर और अंदर छिड़काव करें,सभीड्रिंकरोंऔर फीडरों को विराक्लीन पानेी में मिलाकर धोयें। विराक्लीन सप्ताह में दो से तीन बार फार्म में अवश्य छिड़काव करनी चाहिए।
२.Aquacure – एक्वाक्योर :हमेशा पानी में मिला कर दें। दवाएं भी एक्वाक्योर मिले हुए पानी में ही देनी चाहिए।
४.Respiratory Herbs – रेस्पिरेटरी हर्ब्स : रेस्पिरेटरी हर्ब्स बीमारी से बचाव के लिए तीसरे (३) दिन से लेकर छठे (६) दिन तक १मिलीलीटर १०० मुर्गियों पर देनी चाहिए।सी.आर.डी या इ-कोली होने पर ५ मिलीलीटर १०० मुर्गियों पर देनी चाहिए।
५. Amino Power – अमीनो पॉवर : पहले दिन (१) से बारहवें (१२) दिन तक अवश्य देना चाहिये वजन तेजी से बढाने और रोग सेलड़ने की शक्ति बढाने के लिए नियमित रूप से दें।
६. Grow B-Plex – ग्रो–बी–प्लेक्स : तेरहवें (१३) दिन से अठारहवें (१८) दिन तक अवश्य देना चाहिये।
७. Growlive Forte – ग्रो–लिव फोर्ट : उन्नीसवें दिन (१९) दिन से पच्चीसवें (२५ ) दिन तक अवश्य देना चाहिये।
८ .Grow Cal –D3 –ग्रो–कैलडी3 : छब्बीसवें (२६) दिन से बत्तीसवें (३२) दिन तक अवश्य देना चाहिये।
९. Grow E- Sel – ग्रो ई–सेल : तैतीसवें (३३ ) दिन से बयालीसवें दिन (४२) तक अवश्य देना चाहिये।
आप इसी मेडिसिन चार्ट के अनुसार क्रोइलर,देशी,असील, कड़कनाथ, ग्रामप्रिया या अन्य प्रजाति के मुर्गियों को भी दवा दे सकतें हैं और वही बेहतरीन परिणाम पा सकतें हैं जिसका हमने दावा किया है।मान लीजिये अगर आप ९० दिनों तक क्रोइलर मुर्गियों का पालन करतें हैं तो जो दवा आप ब्रायलर मुर्गियों को ४ दिन दे रहें हैं वो दवा क्रोइलर मुर्गियों को ६ से ७ दिनों तक दें।
आवश्यक निर्देश :
मुर्गियों की दवा देने का सही और उचित तरीका :
१. हमेशा ध्यान रखें की मुर्गियां दवा मिले हुये पानी पूरी तरह पि जायें ,दवा मिला पानी ड्रिंकर में बचा ना रहे ।
२. दवा मिले हुये पानी ड्रिंकर में उतना ही रखें की मुर्गियां दो घंटे के अंदर दवा मिले पानी पि जायें ।
३. अच्छे से अच्छे परिणाम के लिए मुर्गियों की दवा पहले दिन से चार्ट के अनुसार दें ।
४. मुर्गियों की दवा देने के पहले दवा के बोतल को अच्छी तरह से हिला लें ।
५. मुर्गियों की दवा को पानी या दाना में अच्छी तरह से मिलायें।
६. मुर्गियों की दवा को समुचित संख्या में ड्रिंकर और फीडर रखें ।
७ . मुर्गियों की दवा को सुबह में ही देने का प्रयास करें ।
८.फार्म में चूजें लाने के ३-४ दिन पहले फार्म अच्छी तरह से साफ कर फार्म को खुला रखें और तीन-चार दिनों तक विराक्लीन (Viraclean) का छिड़काव करतें रहें ।
अगर आप टेस्ट करना चाहतें हैं की सचमुच इस चार्ट के अनुसार दवा देने से,जो इस लेख में लिखा है वो फायदा होता है या नहीं ।इसे जाँचने के लिए आप पहले दिन से एक ही हैच के चूजों को दो भागों में बाँट दें ,एक भाग पर चार्ट के अनुसार दवा दें और दूसरे भाग पर किसी सबसे अच्छे कंपनी का दवा दें।दोनों भाग के चूजों में मात्र सात दिनों में अंतर दिख जायेगा ,दूध का दूध और पानी का पानी की तरह ।
पोल्ट्री मेडिसिन लिस्ट pdf आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं ।
आप मुर्गीपालक और पशुपालक भाइयों के लिए हमने मुर्गीपालन और पशुपालन से सम्बंधित पुस्तकों का हिंदीं में एक संकलन तैयार किया उसे आप पशुपालन और मुर्गीपालन लिंक से मुफ्त में डाउनलोड कर सकतें हैं ।कृपया आप इसे भी पढ़ें लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) देने की चार्ट