Need help?

Growel Agrovet Private Limited specialises in developing, manufacturing, exporting, and marketing premium quality animal healthcare products and veterinary medicines for livestock and poultry. Our product range is designed to ensure the optimum healt...

  • +91-808479239
  • 51 , 5TH, A Cross, First Main Road Attur Extension, Yelahanka, Bengaluru, Karnataka, India. 560064
मुर्गी में रानीखेत रोग के प्रभाव और उपचार

मुर्गी में रानीखेत रोग के प्रभाव और उपचार

July 12, 2015

मुर्गी में रानीखेत रोग एक अत्यधिक घातक और एक संक्रामक रोग है,यह रोग मुर्गी-पालन की सबसे गंभीर विषाणु बीमारियों में से एक है ।सर्वप्रथम डोयल ने १९२६ में इस रोग का पता न्यूकैसल प्रदेश (आस्ट्रेलिया) में लगाया था,इसलिए इसे न्यूकैसल डिजीज (Newcastle Disease) भी कहतें हैं।इस रोग में श्वास नहीं ले पाने के कारण १०० % मुर्गियों की मृत्यु हो जाती है।मुर्गी में रानीखेत विषाणुओं के द्वारा फैलती है । इस रोग के होने पर अंडे देने वाली मुर्गियां लगभग अंडा देना बिलकुल बंद कर देती है ।इस रोग के विषाणु ‘पैरामाइक्सो’ को सबसे पहले वैज्ञानिकों ने वर्ष १६३९-४० में उत्तराखंड (भारत) के ‘रानीखेत’ शहर में चिन्हित किया था।मुर्गी में रानीखेत रोग बहुत से पक्षियों जैसे मुर्गी, टर्की, बत्तख, कोयल, तीतर, कबूतर, कौवे, गिनी, आदि में देखने को मिलता है, लेकिन यह रोग मुर्गियों को प्रमुख रूप से प्रभावित करता है मुर्गी में रानीखेत रोग अक्सर किसी भी उम्र तक हो सकता है, परन्तु इस रोग का प्रकोप प्रथम से तीसरे सप्ताह ज्यादा देखने को मिलता है मुर्गी में रानीखेत का सकंमण लगभग दुनिया के सभी देशों में देखनें को मिलता है भारत में रानीखेत रोग के नमूने राज्यों के सभी भागो में देखने को मिलते है, लेकिन मुख्य रूपसे दक्षिण और पश्चिम भारत जैसे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि में यह रोग कई बार देखने को मिला है इस रोग से मुर्गी पालकों को बहुत ही हानि होती है।

मुर्गी में रानीखेत रोग की विस्तृत जानकारी :

मुर्गी में रानीखेत रोग का कारक एक नकारात्मक और एकल असहाय आर.एन.ए. विषाणु (RNA Virus) है और इस रोग का मुख्य कारण Avian paramyxovirus type-1(APMV-l) विषाणु हैरानीखेत रोग का संचारण पक्षियों में अन्य संक्रमित पक्षियों के मल, दूषित वायु और उनके दूषित पदार्थ (दाना, पानी, उपकरण, दूषित वैक्सीन, कपडे आदि) के स्पर्श से फैलता हैइस रोग के लक्षण दिखाई देने के कुछ दिनों बाद पक्षियों की मौत हो जाती हैइस रोग से ३० से ४० प्रतिशत तक मुर्गियों की मृत्यु हो जाती है

अगर यह रोग उच्च स्तर पर आता है, तो १०० प्रतिशत तक मुर्गियों की मृत्यु हो जाती है। इस रोग की ऊष्मायन अवधि (Incubation Period) मुर्गियों में २ से ५ दिन तक होता हैलेकिन कुछ पक्षियों की जातियों में ऊष्मायन अवधि २५ दिन तक देखी गई हैरानीखेत रोग कुक्कुट-पालन को विभिन्न प्रकार से आर्थिक नुकसान पहुँचाता है जैसे मुर्गियों की मृत्यु-दर तेज होती है, शरीर भार में कमी होती है, अंडा उत्पादन में कमी होता है, प्रजनन सम्बधी हानि होती है और उपचार सम्बधित लागत आदि। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कुक्कुट-पालन करने वाले किसान भाइयों को रानीखेत रोग का समय पर निम्न निदान और उपचार करने चाहिए

मुर्गी में रानीखेत रोग के लक्षण:

  • मुर्गियों का दिमाग (ब्रेन) प्रभावित होते ही शरीर का संतुलन लड़खड़ता है, गर्दन लुढ़कने लगती है
  • छींके और खाँसी आना शुरु हो जाता है
  • साँस के नली के प्रभावित होने से साँस लेने में तकलीफ, मुर्गियाँ मुँह खोलकर साँस लेती है
  • कभी-कभी शरीर के किसी हिस्से को लकवा मार जाता है
  • प्रभावित मुर्गियों का आकाश की ओर देखना
  • पाचन तंत्र प्रभावित होने पर डायरिया की स्थिति बनती है और मुर्गियाँ पतला और हरे रंग का मल करने लगती है।
  • डायरिया के चलते लीवर भी ख़राब हो जाता है।
  • इस रोग में गैस्पिंग खांसी , गले की खराश , रैटलिंग की आवाज मुख्य रूप से पाये जातें हैं ।
  • मुर्गियां दाना खाना कम कर देतीं हैं और मुर्गियों को प्यास काफी अधिक लगती है ।
  • पंख तथा पैर में लकवा लग जाता है ।
  • मुर्गियां विकृत रूप की अंडे देतीं हैं।

मुर्गी में रानीखेत रोग का निदान:

मुर्गी में रानीखेत के निदान के लिए निम्न बातों का उपयोग किया जा सकता है 

सर्वप्रथम किसान भाइयों को कुक्कुट-पालन शुरू करने से पहले अच्छी तरह से मुर्गियों के रहन-सहन, खाने-पीने, आदि का अध्धयन कर लेना चाहिए। मुर्गी-घर (हाउस) की और घर के आस-पास की अच्छी तरह से सफाई कर लेनी चाहिए। कुक्कुट-पालन निदान प्रयोगशाला में एलिशा (Elisa) और पी सी आर (PCR)  विधि से रक्त की जांच कर के रोग से प्रभावित मुर्गियों को मुर्गियों के समूह से अलग कर देना चाहिए।

मुर्गी में रानीखेत रोग का उपचार:

निम्नलिखित दवाईयों (वेक्सिन)  के उपयोग से मुर्गी में रानीखेत का उपचार और रोकथाम की जा सकती है ।

  • मुर्गी में रानीखेत रोग से बचाव के लिए किसानों और मुर्गी पालकों के पास सिर्फ वैक्सीनेशन प्रोग्राम यानी टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है।
  • यह टीकाकरण स्वस्थ पक्षियों मे सुबह के समय करना चाहिए और उन्हें रोग से प्रभावित पक्षियों से अलग कर देना चाहिए।
  • सबसे पहले हमें ‘फ-वन लाइव’ (F-1 Live) या ‘लासोता लाइव’ (Lasota) स्ट्रेन वैक्सीन की खुराक (Dose) ५ से ७ दिन पर देनी चाहिए, और दूसरी आर-बी स्ट्रेन (RB starin) की बोअस्टर डोस ८ से ९ हफ्ते और १६-२० हफ्ते की आयु पर वैक्सीनेशन करना चाहिए।
  • रोग उभरने के बाद यदि तुरंत ‘रानीखेत एफ-वन’ नामक वैक्सीन दी जाए तो २४ से ४८ घंटे में पक्षी की हालत सुधरने लगती है।
  • वैक्सीन की खुराक हमें पक्षियों की आँख और नाक से देनी चीहिए, अगर मुर्गी-फार्म बड़े भाग में किया गया है तो वैक्सीन को पानी के साथ मिलाकर भी दे सकते हैI

मुर्गी में रानीखेत रोग का रोकथाम और नियंत्रण:

वर्तमान समय मे इस रोग को जड़ से ख़त्म करने वाली कोई भी दवा विकसित नही हो सकी है, परन्तु कुछ दवाईयों (वेक्सिन) के प्रयोग से इस रोग को बड़े क्षेत्र में फैलने से रोका जा सकता है और इस रोग से होने वाले आर्थिक नुकसान को कम किया जा सकता है

  • मुर्गीपालन शुरु करने से पहले क्षेत्र की जलवायु आदि का अध्धयन अच्छी तरह से कर लेना चाहिए और यह भी मालूम कर लेना चाहिए की कभी भूतकाल में यह रोग ज्यादा प्रभावी तो नही रहा है
  • मुर्गी-घर के दरवाजे के सामने पैर धोने (Foot-Bath) के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। बायोसेक्युरिटी के नियमों का पालन करें , मुर्गीफार्म में और मुर्गीफार्म के बाहर नियमित रूप से विराक्लीन (Viraclean) का छिड़काव करें ।
  • मुर्गी-पालक कुछ सफाई सम्बन्धी कार्य करने से इस रोग को काफी हद तक’ रोक सकते है, जैसे मुर्गी घर की सफाई, इन्क्यूबेटर की सफाई, बर्तेनो की सफाई आदि। फीडर और ड्रिंकर की सफाई कर उसे विराक्लीन (Viraclean) मिले पानी से धो डालें ।
  • रोगित पक्षियों पर तत्काल ध्यान देना चाहिए और उनका उचित टीकाकरण करना चाहिए
  • रोग से प्रभावित पक्षियों को स्वस्थ पक्षियों अलग कर देना चाहिए
  • बाहरी लोगो (Visitor) का फार्म के अंदर प्रवेश वर्जित होना चाहिए
  • दो मुर्गी-फार्मो के बीच की दुरी कम से कम १००-१५० मीटर रखनी चाहिए
  • रोग से मरे हुए पक्षियों को गड्ढे में दबा देना या जला देना चाहिए

मुर्गीपालन में अधिक से अधिक लाभ आप उच्च कोटि और प्रभावकारी दवाओं के प्रयोग से आप प्राप्त कर सकतें हैं ,ये दवाईंयाँ हैं ग्रोवेल एग्रोवेट की । अगर आपके इलाके में ग्रोवेल की दवायें उपलब्ध नहीं हैं तो आप ऑनलाइन इस लिंक पर जाकर खरीद सकतें हैं । कृपया आप मुर्गीपालन से सम्बंधित इस लेख को भी पढ़ें, मुर्गियों की दवा देने का चार्ट।